नई दिल्ली, जुलाई 21 -- लंबे समय से खराब फिटनेस को लेकर चर्चा में रहे सरफराज खान ने गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया है। उन्होंने दो महीने में 17 किलो वजन घटाया है। भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेल चुके 27 वर्षीय सरफराज को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी। उन्हें ओवरवेट होने के कारण आलोचना झेलनी पड़ी है। हालांकि, सरफराज ने अपनी फिटनेस पर काम किया और अब मेहनत रंग लाई है। उनकी खूब तारीफ हो रही है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटसरन भी सरफराज का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हैरान हैं। उन्होंने सरफराज की तारीफ करने के साथ-साथ पृथ्वी शॉ को ताना मारा, जिनकी फिटनेस पर लगातार सवाल उठते रहे हैं। पीटरसन ने कहा कि कोई इसे (ट्रांसफॉर्मेशन) शॉ को दिखा दे। बता दें कि शॉ ने 2018 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और पहले ही मैच में शतक जड़कर जमकर सुर्खिया बटोरीं। हा...