नई दिल्ली, अगस्त 26 -- मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान बुची बाबू टूर्नामेंट में गजब की फॉर्म में हैं। उन्होंने आठ दिनों के भीतर दूसरा 'शतकीय बम' फोड़ा है। उन्होंने मंगलवार (26 अगस्त) को हरियाणा के खिलाफ 112 गेंदों में 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 9 चौके और पांच छक्के जड़े। सरफराज ने 99 गेंदों में शतक कंप्लीट कर लिया था। मध्यक्रम के बल्लेबाज ने हरियाणा के खिलाफ उस वक्त हमला बोला, जब मुंबई ने 15 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए। उन्होंने 18 अगस्त को भी टूर्नामेंट में शतक ठोका था। वह तब टीएनसी इलेवन के सामने 114 गेंदों में 138 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए थे।सरफराज ने दिखाई आक्रामकता 27 वर्षीय सरफराज ने मुंबई वर्सेस हरियाणा मैच के पहले दिन के आखिरी सेशन में अपना शतक पूरा किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इशांत भारद्वाज की गेंद पर छक्का जड़कर ...