नई दिल्ली, जनवरी 2 -- सरफराज खान को लगातार नजरअंदाज किए जाने को लेकर दिग्गज पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति की आलोचना की है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में सरफराज के लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में नहीं लिए जाने को 'शर्मनाक' बताया है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में वेंगसरकर ने हर फॉर्मेट में खान को नजरअंदाज किए जाने के फैसले पर हैरानी जताई। 28 साल के सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में गोवा के खिलाफ 75 गेंदों में 157 रन की धांसू पारी खेली थी। वेंगसरकर ने कहा, 'ये मेरे लिए समझ से परे है कि उसे भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में क्यों नहीं चुना जा रहा, तब जब वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, यहां तक के लिए...