नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए के स्क्वाड में जगह नहीं मिलने का मामला गरमाया हुआ है। तमाम एक्सपर्ट और फैन चयनसमिति के इस फैसले पर हैरानी जता रहे हैं। यहां तक कि मामला राजनीतिक रंग तक ले रहा है। कुछ यूजर इसे सांप्रदायिक रंग देते हुए धर्म का ऐंगल भी घुसेड़ रहे हैं। इस बीच एनडीटीवी ने बीसीसीआई से जुड़े सूत्र के हवाले से बताया है कि सरफराज को स्क्वाड में जगह मिलने की असली वजह क्या थी। सरफराज खान इससे पहले चोट की वजह से दलीप ट्रॉफी और वेस्टइंडीज के खिलाफ होम सीरीज के टेस्ट स्क्वाड में जगह नहीं बना सके थे। उन्होंने चोटिल होने से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कैंटरबरी में 92 रन की शानदार पारी खेली थी। चोट से वापसी के बाद उन्होंने कुछ दिन पहले ही रणजी ट्रॉफी ...