नई दिल्ली, जून 14 -- अपनी बेटी के चेहरे की वो मुस्कान देखने के लिए पति-पत्नी उसे सप्राइज देने लंदन जा रहे थे लेकिन यही सप्राइज उसे जिंदगी भर का दर्द दे गया। 21 साल की धनवी अब अपने मम्मी-पापा से कभी नहीं मिल पाएगी। धनवी ब्रिटेन में पढ़ती है। उसके माता-पिता को कन्वोकेशन के लिए लंदन जाना था। लेकिन उन्होंने जल्दी पहुंचकर बेटी को सप्राइज देने का प्लान बनाया ताकी वह अपनी बेटी का खिला हुआ चेहरा देख सकें। लेकिन उनका ये प्लान पूरा हो ही नहीं पाया। पति-पत्नी और उनकी एक और रिश्तेदार अहमदाबाद से लंदन जाने वाली उसी फ्लाइट में सवार थे जो गुरुवार दोपहर को हादसे का शिकार हो गई। अन्य यात्रियों के साथ वह भी इस हादसे का शिकार हो गए और उनकी बेटी का एक पल में सबकुछ बिखर गया। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार, धवनी के माता-पिता रजनीकांत पटेल और दिव्याबेन रजनीका...