मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- एमएल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल करनपुर में बुधवार को सरप्राइज टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अंशिका शर्मा, मोहम्मद फैजान और सूर्यांश चौहान प्रथम रहे। इस दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ठाकुर अजय प्रताप सिंह ने कहा कि असफलता से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि सबक लेना चाहिए और नई ताकत और जोश के साथ सफलता की सीढ़ियां चढ़नी चाहिए। बुधवार को एमएल अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल करनपुर में सरप्राइज टेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा 11 में अंशिका शर्मा, कक्षा 10 में मोहम्मद फैजान और कक्षा 9 में सूर्यवंश चौहान प्रथम रहे। कक्षा 8 में आदित्य शर्मा, कक्षा 7 में इशिका सिंह प्रथम रहे। जबकि कक्षा 8 में विवेक कुमार कक्षा 9 में विराज कक्षा 10 में कुशाग्र कक्षा 11 में रिया यादव द्वितीय रहे। ...