दिल्ली, मई 12 -- भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा रिश्तों को देखते हुए दिल्ली के तिहाड़ जेल की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। जेल के सूत्रों ने बताया कि ज्यादा खतरे वाले वार्डों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है,खासकर उन वार्डों पर जिनमें गैंगस्टर और आतंकवाद वाले आरोपी बंद हैं। सूत्रों के अनुसार,बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था के तहत कई स्तरों पर सुरक्षा जांच,अतिरिक्त सीसीटीवी कवरेज और सख्त निगरानी के नियम लागू किए गए हैं। एक सूत्र ने बताया,"हाल के घटनाक्रमों के कारण पूरी सुरक्षा जांच की जा रही है। सभी संवेदनशील स्थानों को और मजबूत किया जा रहा है और गंभीर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कैदियों की चौबीसों घंटे निगरानी बढ़ा दी गई है।" ताहव्वुर राणा,छोटा राजन और नीरज बवाना जैसे हाई-प्रोफाइल गैंगस्टर और आतंकवाद के आरोपी तिहाड़ जेल में बंद हैं -जो भारत के सबसे बड़...