रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- खटीमा, संवाददाता। बग्घा में निर्माणाधीन सरपुड़ा-बग्घा 54 मार्ग पर ग्रामीणों द्वारा अपने खेतों से मिट्टी डालने पर वन विभाग ने रोक लगा दी। मंगलवार को बग्घा 54 अतिक्रमण क्षेत्र में वन विभाग की गश्त टीम ने कुछ ग्रामीणों को मिट्टी खोदकर सड़क पर डालते हुए पकड़ा। इस दौरान वन कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। वन विभाग ने मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है। मंगलवार को ग्रामीण बग्घा-सरपुड़ा मार्ग और बग्घा 56 में पौधारोपण क्षेत्र के पास कैंपा योजना के तहत खोदी गई सुरक्षा नाली पर मिट्टी डालकर उसे पाटने का प्रयास कर रहे थे। रोकने पर ग्रामीणों और वन कर्मियों के बीच झड़प हो गई। मौके पर ग्रामीणों की संख्या अधिक होने से वन विभाग की टीम असहज स्थिति में आ गई। सुरई वन क्षेत्राधिकारी आर.एस. म...