कौशाम्बी, मार्च 8 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के धवई मजरा पुरखास गांव में शुक्रवार दोपहर सरपत और झाड़ियों में लगी आग ने विकराल रूप धर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मचारियों ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया। आग की वजह से किसी की व्यक्तिगत हानि नहीं हुई है। पुरखास नंदा का पुरवा मार्ग पर धवई गांव के समीप खेतों के मेड़ पर उगे सरपत और झाड़ियों में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख गांव के लोग सहम गए। लोगों को चिंता सताने लगी कि कहीं यह आग उनके खेतों में तैयार सरसों, गेंहू आदि की फसलों को अपने आगोश में न ले ले। गांव के लोग लकड़ियों के सहारे और धूल मिट्टी आदि फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। कामयाबी नहीं मिलती देख फायर ब्रिगेड को खबर की। अग्निशमन कर्मचारियों ने...