नई दिल्ली, जुलाई 7 -- महाराष्ट्र के बीड जिले की एक विशेष अदालत सरपंच हत्याकांड के मुख्य आरोपी याचिका पर 22 जुलाई को अपना फैसला सुनाएगी। आरोपी ने याचिका में खुद को आरोपमुक्त करने का अनुरोध किया है। विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने सोमवार को बताया कि वाल्मीक कराड फिलहाल न्यायिक हिरासत में जेल में है। उसने मकोका अदालत में अप्रैल में याचिका दायर कर खुद को मामले में आरोप मुक्त करने का अनुरोध किया था। कराड ने दलील दी थी कि सरपंच हत्याकांड में उसके खिलाफ कोई प्राथमिक सबूत नहीं है। निकम ने कराड की याचिका पर अभियोजन पक्ष की दलीलें पेश कीं और उसके खिलाफ पुलिस की ओर से जुटाए गए सबूत अदालत के समक्ष पेश किए। अभियोजन पक्ष ने एक अलग याचिका में आरोपी की संपत्ति जब्त करने की अनुमति देने का भी अनुरोध किया है। सहायक अभियोजक बालासाहेब कोल्हे ने याचिका पर दल...