समस्तीपुर, अगस्त 25 -- रोसड़ा। प्रखंड के सभी मुखिया व सरपंचों की एक बैठक रविवार को अनुमंडल परिसर में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड सरपंच संघ का गठन किया गया। नवगठित सरपंच संघ के पदाधिकारियों में अध्यक्ष पद पर रहुआ पंचायत के सरपंच हरिकांत झा, उपाध्यक्ष पद पर जहांगीरपुर दक्षिण के सरपंच धर्मेंद्र प्रसाद उर्फ बिहारी सिंह, सचिव के लिए ठाहर बसढ़िया के सरपंच रामसागर शर्मा तथा कोषाध्यक्ष पद पर जहांगीरपुर उत्तर की सरपंच रीना देवी चुने गए। बैठक में भिरहा पूरब पंचायत के सरपंच भगवान प्रसाद यादव उर्फ मुरारी यादव पर एक महिला द्वारा लगाए गए कथित झूठे आरोप की कड़ी निंदा की गई। निर्णय लिया गया कि प्रशासन से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी। इसी तरह चकथात पूरब पंचायत के सरपंच प्रति...