औरंगाबाद, सितम्बर 9 -- औरंगाबाद जिला मुख्यालय में सम्राट अशोक भवन स्थित सभागार में सोमवार को पंच-सरपंच संघ की ओर से महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद राजन सिंह शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह ने की, जबकि संचालन संतोष कुमार शर्मा ने किया। वक्ताओं ने कहा कि जिला पदाधिकारी और पंचायती राज पदाधिकारी को कई बार आवेदन देने के बावजूद अब तक सुविधाएं लागू नहीं हो सकी हैं। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित चिकित्सा सहायता कोष को लागू करने, पंचायती राज प्रतिनिधियों को दुर्घटना अनुदान के रूप में पांच लाख रुपये देने, सरपंचों को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र का लाइसेंस उपलब्ध कराने और ग्राम कचहरी संचालन के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की। स्वच्छता कर्मी और नोटिस तामिला करा...