औरंगाबाद, जुलाई 9 -- ओबरा प्रखंड में बुधवार को अमिलौना पंचायत के मुखिया और चंदा ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग किया। बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मो. यूनिस सलीम ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण रही। पुलिस और प्रशासन की कड़ी निगरानी में मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और पेट्रोलिंग टीमें तैनात थी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। बीडीओ व सीओ हरिहरनाथ पाठक ने सभी मतदान केंद्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त क...