पूर्णिया, सितम्बर 20 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया जिला में महिला मुखिया और महिला सरपंचों की नेतृत्व क्षमता, निर्णय-निर्माण कौशल और ग्राम स्तर पर प्रभावी शासन के लिए व्यावहारिक दक्षताओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम "सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान" की भावना के अनुरूप स्थानीय स्वशासन में महिलाओं की भागीदारी को सशक्त बनाने और परिवर्तनकारी नेतृत्व विकसित करने पर केंद्रित है। प्रशिक्षण का फोकस नेतृत्व विकास रहा। इसके तहत जनहित प्राथमिकताएं तय करना, ग्राम सभा में प्रभावी भूमिका, और आत्मविश्वासी सार्वजनिक संवाद था। निर्णय-निर्माण और योजना के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) को समावेशी तरीके से बनाना और क्रियान्वयन की निगरानी पर जोर दिया गया। विधिक जागरूकता के तहत लै...