फरीदाबाद, मई 4 -- फरीदाबाद। पंचायती राज संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग ने सरपंचों और पंचों को टीबी व एचआईवी के बारे में जानकारी दी। डॉ. हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में कोऑर्डिनेटर सुभाष गहलोत ने टीबी के लक्षण, जांच और इलाज के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने निक्षय योजना के तहत मरीज को मिलने वाली 1000 रुपये की मदद की जानकारी दी। कविता काउंसलर ने एचआईवी से बचाव के उपाय बताए। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर बल्लभगढ़ ब्लॉक के सरपंच, स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...