मधुबनी, फरवरी 22 -- मधेपुर/झंझारपुर, निसं/निप्र। झंझारपुर प्रखंड के सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र एवं वार्ड पंच को ई ग्राम कचहरी के तहत ऑनलाइन करने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ अभिलाषा पाठक की अध्यक्षता एवं मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार की देखरेख में प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ अभिलाषा पाठक ने बताया कि अब ग्राम कचहरी में पेन-पेपर को खत्म कर ऑनलाइन केस को दर्ज किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 16 जनवरी से ही हो गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नवानी, नरूआर, सिमरा, कोठिया एवं लोहना उत्तर पंचायत के सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र एवं वार्ड पंच को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले 17 एवं 19 फरवरी को अन्य पंचायत के सरपंच एवं अन्य लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्रशिक्षक अनिल कुमार ने प्रशिक्षु सरपंच, उपसरपंच, न्याय मित्र व पंच को ई ग...