मुंगेर, जुलाई 24 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के बरूई गांव में गाड़ी को साइड देने को लेकर विवाद में बरुई पंचायत के सरपंच अनिल बिंद और उसके भाई संजीव कुमार बिंद के साथ मारपीट मामले में सरपंच के भाई संजीव कुमार बिंद ने हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर कुल 12 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। मामले में सुजीत बिंद, गौतम बिंद, वीरू बिंद, विशाल कुमार, ग्रैन्टु कुमार, सुलेंद्र बिंद, अभिषेक बिंद, राजन कुमार, लोहा बिंद, सोनू कुमार, आदित्य कुमार तथा नीतीश कुमार को नामजद किया है। उपरोक्त बातों की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मारपीट मामले में कुल 12 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन के साथ आगे की कार्रवाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...