भभुआ, नवम्बर 20 -- दुमदुम पंचायत के घर में चोरी करने की नीयत से घुसा था आरोपित भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की दुमदुम पंचायत के सरपंच के घर में चोरी की नीयत से घुसे एक व्यक्ति को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ाया सरोज शर्मा दुमदुम गांव का ही रहनेवाला है। सरपंच राम सेवक प्रसाद ने धराए आरोपित व उसके तीन-चार अज्ञात साथियों के खिलाफ चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। सरपंच ने पुलिस को बताया कि 18 नवंबर की रात सरोज उनके घर की छत पर चढ़कर सीढ़ी की रेलिंग काटकर अंदर में प्रवेश कर गया और घर में रखे सात हजार रुपये के तांबा व समर्सिबल का तार और दराज में रखा साढ़े तीन हजार रुपये लेकर भागने का प्रयास किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि इस दौरान उनके परिजनों की नींद टूट गयी और वह लोग उसे पकड़ने का प्रयास करने लगे। लेकिन, वह उस दौरान उनलोगों ...