फरीदाबाद, अक्टूबर 30 -- नूंह। इंडरी खंड के गांव खेड़ली दौसा के सरपंच अंतराम खटाना को जान से मारने की धमकी दी गई है। उनका आरोप है भूमाफिया उन्हें परेशान कर रहा है। पुलिस को दी शिकायत में सरपंच ने आरोप लगाया है कि गुरुग्राम के एक व्यक्ति ने जबरन उनके गांव की पंचायत की जमीन पर कब्जा कर लिया है । उनके खिलाफ शिकायत देने पर भूमाफिया द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है । सरपंच ने बताया कि खेड़ली दोसा गांव की पचास कनाल एक मरला भूमि अधिकारियों के साथ मिलकर उसको खुर्द करने का काम भूमाफिया ने किया है। उन्होंने बताया कि यह मामला कमिश्नर की अदालत में विचाराधीन है और इसका सिविल कोर्ट नूंह में भी केस विचाराधीन है। लेकिन इस बीच उन भूमाफिया ने गलत और गैर कानूनी तरीके से पंचायत के उपरोक्त रकबे को फर्जी तरीके से अपने नाम करवा लिया है और जबरन तरीके से न...