भभुआ, फरवरी 17 -- बोले सरपंच, प्रशिक्षण में विभाग द्वारा नए कानून से संबंधित नहीं दी गई किताब बोले नोडल अफसर, किसी सरपंच पर केस दर्ज हुआ है, इसलिए खाना नहीं खाए (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले के ग्राम पंचायत सरपंचों ने सोमवार को जिला मुख्यालय में आयोजित प्रशिक्षण का बहिष्कार किया। नए कानून की जानकारी के लिए प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय में सरपंच, उपसरपंच का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। महुअत पंचायत की महिला सरपंच रिंकी कुमारी और मीव पंचायत के सरपंच मिठाई चौरसिया ने कहा कि आइपीसी की धारा में बदलाव कर बीएनएस की नई धारा लागू की गई है। इसके बारे में जानकारी देने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। सरपंचों ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशासन द्वारा नए नियम से सं...