रांची, जून 5 -- रांची, संवाददाता। राजधानी रांची के राजेंद्र चौक से सिरमटोली तक बने 2.34 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर (मेकॉन-सिरमटोली फ्लाईओवर) का उद्धाटन के मौके पर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि निर्माण के दौरान आई सामाजिक, कानूनी और प्रशासनिक चुनौतियों को भी सरकार ने समन्वय और संवाद से सुलझाया। लोगों ने सहयोग किया और जमीन दी, लेकिन इसके बाद कुछ मुद्दे उठे। हमलोगों ने कोशिश की कि कोई धार्मिक या सांस्कृतिक भावना आहत न हो। उन्होंने कहा कि सरना स्थल से जुड़े मुद्दों का हल निकाला गया। पहले फ्लाईओवर के एक रैंप की लंबाई 114 मीटर निर्धारित थी, लेकिन सरना स्थल के समीप विवाद की आशंका को देखते हुए इसे घटाकर 84 मीटर कर दिया गया। इससे सरना स्थल और उसके आसपास का क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित और स्पष्ट बना रहा। फ्लाईओवर के किनारों...