लातेहार, सितम्बर 16 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। छिपादोहर गांव में आदिवासी आस्था के केंद्र सरना स्थल की जमीन को बेच दिए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इस बिक्री का जोरदार विरोध करते हुए इसे धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत पर हमला बताया है। स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह के ने बताया कि सरना स्थल की 17 डिसमिल जमीन हाल ही में स्व. पांडू सिंह के पुत्र करम सिंह ने एक व्यक्ति को बेच दिया। जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिली, उन्होंने गांव में एक आपात बैठक बुलाकर इस निर्णय का कड़ा विरोध किया। ग्रामीणों के दबाव के बाद करम सिंह ने कहा कि वह उस जमीन के बदले कहीं और जमीन दे देगा। परंतु बाद में वह मुकर गया। जमीन के खरीददार संगम प्रसाद ने इस बाबत थाना में आवेदन देकर जांच की मांग की है। ग्रामीण दिलीप सिंह, मंदीप सिंह, नंदके...