रांची, अप्रैल 28 -- कांके, प्रतिनिधि। सरना समिति कांके की ओर से सोमवार को सरना मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इसमें सभी जोड़ों को कांके विधायक सुरेश बैठा ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस दौरान कुल 15 जोड़ों का आदिवासी परंपरा और रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि कांके विधायक सुरेश बैठा ने सभी नवविवाहिताओं को शुभकामनाएं दी और सरना समिति द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। इस आयोजन में समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, संरक्षक एतवा गाड़ी, महादेव उरांव और कैलाश टोप्पो आदि ने योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...