लोहरदगा, जून 22 -- लोहरदगा, संवाददाता।राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा ने लोहरदगा में आमजनों से संवाद किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा, लोहरदगा के प्रदेश उपाध्यक्ष अजातशत्रु की अगुवाई में नागरिकों ने सर्किट हाउस में उनसे मुलाकात की।इस दौरान अजातशत्रु द्वारा लोहरदगा जिले के बदलते हालात, साजिश के तहत आदिवासियों को बरगलाकर उनको सनातन धर्म से भटकाने और अलग करने और साथ ही साथ बाहरी लोगों के अवैध घुसपैठ के कारण डेमोग्राफिक परिवर्तन की बात बतायी।आशा लकड़ा ने कहा कि आदिवासी आदिकाल से शिव भक्त और प्रकृति के पूजक रहे हैं। सनातन धर्म को अक्षुण्ण बनाये रखने में हम आदिवासियों के पूर्वज न जाने कितने ही बलिदान दिये। जितना योगदान देश की आज़ादी में भगवान बिरसा, तेलंगा खड़िया, सिद्धू कान्हू आदि का रहा है, वैसा ही बलिदान सनातन धर्म को आगे बढ़ाने हे...