रांची, फरवरी 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति की ओर से सोमवार को एचइसी सेक्टर-3 के घुमकुड़िया भवन में वीर बुधु भगत की जयंती मनाई गई। संगठन के पदधारी तथा सदस्यों ने वीर बुधु भगत के तैल चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। क्षेत्रीय संयोजक संदीप उरांव एवं सोमा उरांव ने वीर बुधु भगत की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वीर बुधु भगत ने धर्म, देश और समाज के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव व धन्यवाद ज्ञापन जनजाति सुरक्षा मंच की प्रदेश महिला संयोजक अंजलि लकड़ा ने किया। कार्यक्रम मे सोमा उरांव, हिंदूवा उरांव, पिंकी खाया, रवि प्रकाश उरांव, प्रदीप टोप्पो, शनि उरांव, साजन मुंडा, राजू उरांव, लोरया उरांव, जयमंत्री उरांव एवं अन्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की...