रामगढ़, फरवरी 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर स्थित आइजी मैदान में आयोजित लपंगा फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का खिताब सरना यूनाइटेड कुज्जू की टीम ने जीत लिया। शानदार फाइनल मुकाबले में सरना यूनाइटेड ने चंबल घाटी गिद्दी की टीम को 6-5 गोल के अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, मुखिया आनंद दुबे, राजेश मंडल ने विजेता-उप विजेता टीम के साथ टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी और शिल्ड के साथ घोषित नगद राशि सौंप कर सम्मानित किया। इसमें कुज्जू के गोलकीपर राहुल टुड्डू और डिफेंडर सुनील गंझू को मैन ऑफ दि मैच और जीतू को मैन ऑफ दि सीरिज के खिताब से नवाजा गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुखिया आनंद दुबे, जाबीर अंसारी, सेवालाल बेदिया, राजेश, सुनील बेदिया, व...