लोहरदगा, मई 21 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के पूर्व विधायक स्व कमल किशोर भगत की पत्नी और झामुमो नेत्री नीरू शांति भगत ने पार्टी के केंद्रीय संगठन महासचिव विनोद कुमार पांडेय से मुलाकात कर संगठन विस्तार और आगामी कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से चर्चा की। विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि 27 मई को केन्द्र सरकार की दोहरी नीति के विरोध में राज्य के सभी जिलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को धारदार बनाना है। उन्होंने कहा कि आदिवासी सरना धर्म कोड लागू किए बिना जातीय आधार पर जनगणना करना किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। विनोद ने कहा कि पांच वर्ष पूर्व ही हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड सरकार ने आदिवासी सरना धर्म कोड विधेयक झारखंड विधानसभा से पारित कराके केंद्र सरकार के पास भेजा दिया गया है। परंतु उसे अब तक लागू न कर जाति आधारित जनगणना कराने की ब...