लातेहार, मई 28 -- लातेहार, प्रतिनिधि। सूबे में सरना कोड लागू करने की मांग को लेकर झामुमो के बैनर तले समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन मंगलवार कोआयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष लालमोती नाथ शाहदेव ने किया। मौके पर मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम शामिल हुए। मौके पर पूर्व मंत्री श्री राम ने कहा कि कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पूरे देश में जनगणना कराने का निर्णय लिया है। झारखंड सरकार के द्वारा सरना धर्म कोड व आदिवासी धर्म कोड विधेयक को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र द्वारा पारित कर राज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा था। लेकिन आज पांच साल बीत जाने के उपरांत भी केंद्र सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने कहा ...