बोकारो, मई 8 -- बोकारो। झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला व महानगर समिति ने केंद्र सरकार की ओर से सरना धर्म कोड को लागू किए बिना जाति आधारित जनगणना कराने के आदेश के विरोध में 9 मई को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन की तैयारी की गई। बोकारो परिसदन में हुई बैठक में जिसमें सभी प्रखंडों के पदाधिकारी और चास नगर, फुसरो नगर, महानगर के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाध्यक्ष रतनलाल मांझी ने कहा केंद्र सरकार की यह मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा जब तक सरना धर्म कोड लागू नहीं हो जाता, तब तक झारखंड प्रदेश में जाति जनगणना नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 9 मई के धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया। झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा जिले के सभी क्षेत्रों से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में श...