जमशेदपुर, मई 23 -- झामुमो ने केंद्र सरकार से सरना आदिवासी धर्म कोड विधेयक को मंजूरी दिलाने की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत आगामी 27 मई को पूर्वी सिंहभूम सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। पार्टी महासचिव विनोद पांडेय ने इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक मंडली को निर्देश जारी किए हैं। झामुमो नेता प्रमोद लाल ने बताया कि झारखंड विधानसभा से पारित सरना आदिवासी धर्म कोड विधेयक पिछले पांच वर्षों से केंद्र सरकार के पास लंबित है, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इस कारण आदिवासियों में भारी आक्रोश है। प्रमोद लाल ने कहा कि जब तक सरना आदिवासी धर्म कोड नहीं मिलेगा, तब तक जनगणना नहीं के नारे के साथ आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि नौ मई को प्रस्तावित प्रदर्शन भारत-पा...