धनबाद, मई 28 -- धनबाद, विशेष संवाददाता जाति जनगणना में सरना धर्म कोड को भी शामिल करने के लिए झामुमो ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। सरना धर्म कोड को मान्यता देने की मांग की। रणधीर वर्मा चौक पर नुक्कड़ सभा भी की गई। झामुमो के नेता-कार्यकर्ता जिला परिषद मैदान पहुंचे। यहां से जुलूस लेकर रणधीर वर्मा चौक पहुंचे। नुक्कड़ सभा में जिलाध्यक्ष लक्खी सोरेन ने कहा कि सरना धर्म हमारी आत्मा है। इसे जनगणना में कोड न देना आदिवासियों की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का अपमान है। केंद्र सरकार आदिवासियों की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर रही है। झामुमो इसके विरोध में हरस्तर पर संघर्ष करेगा। मीडिया पैनलिस्ट सह केंद्रीय सदस्य डॉ नीलम मिश्रा ने कहा कि झारखंड विधानसभा ने 2020 में सर्वसम्मति से सरना धर्म कोड के समर्थन ...