घाटशिला, मई 25 -- मुसाबनी। सारना धर्म कोड को लागू किये बिना ही जातिगत जनगणना कराने के विरोध में झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देश पर 27 मई मंगलवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाना है। जिसे सफल बनाने हेतु रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी कार्यालय मुसाबनी नंबर 1 में प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन की अध्यक्षता में बैठक कर रणनीति बनाई गई। बैठक में विचार विमर्श करते हुए निर्णय लिया गया कि सभी पंचायतों से झामुमो कार्यकर्ता भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे और यहां से दल-बल के साथ धारना स्थल के लिए रवाना होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड अध्यक्ष ने सभी पंचायत अध्यक्षों एवं पदाधिकारी को निर्देशित किया कि इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करें एवं अधिक से अधिक संख्या ...