रांची, मई 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जनजातीय समाज की बहुप्रतीक्षित सरना/आदिवासी धर्म कोड की मांग को लेकर सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने मंगलवार को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन कर झामुमो ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जहां हमला बोला, वहीं इस बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर राष्ट्रपति तक अपनी बातों को पहुंचाने के लिए उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा गया। रांची जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा है कि भाजपा और केंद्र सरकार की मंशा साफ नहीं है। झामुमो ने यह प्रण लिया है कि इस राज्य में जब तक सरना/आदिवासी धर्म कोड लागू नहीं होगा, तब तक इस राज्य में हम जनगणना नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन...