धनबाद, जून 1 -- धनबाद, वरीय संवाददाता सरना धर्म कोड की मांग को लेकर सोनोत संथाल समाज की बैठक गोल्फ ग्राउंड मैदान में हुई। बैठक की अध्यक्षता समाज के केंद्रीय सचिव अनिल कुमार टुडू ने की। जिले के सभी प्रखंडों के पदाधिकारी के साथ गिरिडीह और बंगाल के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की। कहा कि सरना धर्म कोड हम आदिवासियों की पहचान है। आज हमारा कोड नहीं रहने के कारण हमारे धर्म के लोग पिछड़ रहे हैं। इसलिए केंद्र सरकार से जातीय जनगणना करने के पहले हमें सरना धर्म कोड देने की मांग की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आगामी 13 जून को जिला मुख्यालय में सभी आदिवासी समाज मिलकर विशाल प्रदर्शन करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय संयोजक रमेश टुडू, रतिलाल टुडू, टुंडी प्रख...