रांची, मई 26 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। बुकबुका पंचायत भवन में सरना समिति खलारी की बैठक समिति अध्यक्ष राजकुमार उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आदिवासी समाज के लिए अलग सरना धर्म कोड की मांग को लेकर विशेष चर्चा की गई। राजकुमार उरांव ने कहा कि पूरे भारत में आदिवासी समाज लंबे समय से सरना धर्म कोड की मांग कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार, 27 मई को रांची में एक बड़ा धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया है। उन्होंने खलारी प्रखंड क्षेत्र के सभी आदिवासी समाज के लोगों से इस आंदोलन में भाग लेने की अपील की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि खलारी से बड़ी संख्या में लोग इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। इसके लिए 27 मई को सुबह 9 बजे खलारी झील होटल के पास सभी लोग एकत्रित होंगे और वहां से वाहनों द्वारा रांची के लिए रवाना होंगे। बैठक में सुभाष उरांव,...