सिमडेगा, मई 27 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड की मांग को लेकर झामुमो जिला कमेटी द्वारा नप कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल कांडुलना ने कहा कि जब तक सरना धर्म कोड लागू नहीं होगा, तब तक जातीयता जनगणना का कोई औचित्य नहीं है। हमारे देश में अधिक जनसंख्या सरना धर्म मानने वाले लोगों की है। फिर भी सरना धर्म कोड लागू नहीं करना आदिवासियों एवं सरना धर्मावलंबियों का मौलिक अधिकार का हनन है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की यह सरना धर्मावलंबियों के धार्मिक अस्तित्व को मिटाने का कुटिल साज़िश है। जब तक सरना धर्म कोड लागू नहीं होता है, तब तक सरना धर्म कोड के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरना धर्म कोड को लागू किए बिना जातिगत जनगणना कराना आदिवासियों की धार्मिक...