गोड्डा, मई 28 -- गोड्डा। सरना धर्म कोड और आदिवासी धर्म कोड लागू करने के लिए झामुमो ने मंगलवार को गोड्डा के अशोक स्तंभ परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। ये धरना कार्यक्रम झामुमो के जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल के नेतृत्व में आयोजित किया गया । इस धरना कार्यक्रम में पार्टी के वरीय पदाधिकारी के साथ हजारों की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद रहे । इस कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी । इस दौरान जिला अध्यक्ष ने बताया की सरना धर्मकोड या आदिवासी धर्मकोड अन्य धर्म की तरह ही उसमें एक कॉलम भारत सरकार या जनगणना आयोग उसमें बनाए और जो आदिकाल से लोग बसे हुए हैं जिनका आदिवासी धर्म है और जो प्रकृति की पूजा करते है , इन लोगों का अलग से धार्मिक पहचान नहीं है , इसलिए यह झारखंड मुक्ति मोर्चा आंदोलन के दिनों से यानी वर्षों से यह मांग कर रहा है...