पाकुड़, मई 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बिना सरना कोड/आदिवासी धर्म कोड लागू किये जातिगत जनगणना को लेकर लिये गए निर्णय पर रैली व धरना प्रदर्शन किया गया। जिसका नेतृत्व झामुमो जिलाध्यक्ष एजाजुल ईस्लाम ने किया। शहर के सिदो-कान्हू पार्क से रैली निकाली गयी। रैली में लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए। रैली पार्क से बाजार समिति तक पहुंचा जहां धरना प्रदर्शन में शामिल हो गया। इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने केन्द्र की भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए सरना कोड/आदिवासी धर्म कोड की मांग की। लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा को आदिवासियों के हितों से कोई सरोकार नहीं है। बीजेपी सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस मुद्दे को उछाल रही है। सरना धर्म कोड आदिवासी अस्म...