सिमडेगा, मार्च 9 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के अघरमा स्थित जुरकेला बंडाटोली गांव में खड़िया सरना महासभा का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सुशील केरकेट्टा उपस्थित थे। महासभा का प्रारंभ अतिथियों के द्वारा सरना झंडा का सरना रीति रिवाज एवं धर्म के अनुसार पूजा अर्चना कर किया गया। इसके बाद समाज के महिलाओं एवं बालिकाओं के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत हाथ धोकर एवं पुष्प गुच्छा देकर की गई। मुख्य वक्ता सुनील केरकेट्टा ने कहा कि खड़िया आदिवासी समाज का मूल धर्म सरना पूजा है। खडि़या समाज के पूर्वज प्राकृतिक की उपासना करते थे। आज हमारे समाज के लोग अपने धर्म एवं रीति रिवाज को खोते जा रहे हैं। लोभ-लालच में आकर दूसरे धर्म की ज्यादा झुक रहे हैं। इसके लिए समाज के लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है। साथ ही वैसे लोगों को अपने समाज के ...