रांची, मई 20 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा अभी तक सरना धर्म कोड के मामले पर अपनी मंशा साफ नहीं कर रही है। क्या भाजपा सरना धर्म कोड लागू करना चाहती है? भाजपा गोल-गोल बातें करके सरना धर्म कोड के मुद्दे को सिरे से खारिज करना चाहती है। आदिवासियों के धार्मिक पहचान को भाजपा शुरू से ही नकारती रही है। इसीलिए भाजपा ने आदिवासियों को वनवासी का नाम दिया है। वनवासी कल्याण के नाम पर अपनी राजनीतिक दुकान चलाती रही और आदिवासी समुदाय को वोट बैंक का मोहरा बनाती रही। उन्होंने कहा कि रघुवर दास के शासनकाल में तत्कालीन कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत ने मुख्यमंत्री प्रश्नकाल में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की थी, लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इससे स्पष्ट इनकार करते हुए कहा था कि सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं ...