रांची, मई 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस का एक दिवसीय धरना सह प्रदर्शन 26 मई को राजभवन के समक्ष आयोजित किया गया है। प्रभारी के. राजू के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश कांग्रेस के सभी वरीय नेतागण, सासंद, मंत्री, विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिला अध्यक्ष सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे से आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों और जिला अध्यक्षों, कार्यकारी अध्यक्षों की बैठक बिहार क्लब में होगी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि एक लंबे अरसे से आदिवासी समुदाय अपनी धार्मिक पहचान को पाने के लिए सरना धर्मकोड की मांग कर रहा है। इस...