गढ़वा, मई 8 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 9 मई को राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन का आह्वान किया है। उसके तहत केंद्र सरकार से राष्ट्रीय जनगणना में सरना धर्म कोड को शामिल करने की मांग की जाएगी। झामुमो का कहना है कि जब तक सरना धर्म कोड लागू नहीं होता तब तक झारखंड में जनगणना नहीं होने दी जाएगी। गुरुवार को झामुमो जिला समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष शंभु राम ने कहा कि केंद्र सरकार की यह मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 9 मई के प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया। सचिव शरीफ अंसारी ने कहा कि जब तक सरना धर्म कोड लागू नहीं किया जाता तब तक झारखंड में जनगणना नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक ज्ञापन डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि झ...