साहिबगंज, मई 25 -- राजमहल, प्रतिनिधि। झामुमो नगर, राजमहल व उधवा प्रखंड की संयुक्त बैठक नगर अध्यक्ष मो आजाद शेख के नेतृत्व में शहर के निरीक्षण भवन में शनिवार को हुआ। मौके पर राजमहल विधायक प्रतिनिधि मो. मारूफ उर्फ गुड्डू मुख्य रूप से मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आगामी 27 मई को जिला मुख्यालय में झामुमो की ओर से सरना धर्म कोड / आदिवासी धर्मकोड को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए राजमहल नगर, राजमहल ग्रामीण व उधवा प्रखंड से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे। उन्होंने पार्टी के पदाधिकारी को कहा कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं को ले जाने को लेकर तैयारी में जुट जाए । मौके पर सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड सचिव शादी अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर अपने-अपने सुझाव कार्यकर्ताओं को द...