रांची, मई 27 -- खूंटी, संवाददाता। सरना धर्मकोड की मान्यता की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) जिला कमेटी के बैनर तले मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया एवं झामुमो जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने किया। कार्यक्रम के अंत में झामुमो प्रतिनिधिमंडल ने नवनियुक्त उपायुक्त को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें केंद्र सरकार से सरना धर्मकोड को जल्द लागू करने की मांग की गई। धरना को संबोधित करते हुए खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा ने कहा कि झारखंड विधानसभा से सरना धर्म कोड संबंधित विधेयक पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है। बावजूद इसके केंद्र सरकार इस पर चुप्पी साधे हुए है और अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि ज...