लातेहार, अप्रैल 21 -- लातेहार,प्रतिनिधि। परसही पंचायत के सरना टोला में लगाया गया जलमीनार से समुचित रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रहा है। जबकि इस जलमीनार से उक्त टोले के लगभग 15 घरों में पाइपलाइन बिछाकर कनेक्शन दिया गया है। इस संबंध में ग्रामीण विगान कुमार सिंह देवनारायण सिंह, रवि सिंह अनिल सिंह, प्रकाश सिंह इादि ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक के द्वारा पिछले साल बोरिंग कर जल मीनार लगाया गया था, और टोला के सभी के घरों में कनेक्शन को दिया गया था। परंतु अभी मात्र दो लोगों के घर तक यह पानी पहुंच रहा है। कई घरों में आधा अधूरा कलेक्शन किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा पूर्व में मात्र एक कनेक्शन दिया गया था, परंतु ग्रामीणों द्वारा हो- हंगामा करने के बाद टोला के लगभग सभी घर में कनेक्शन दिया गया, परंतु पानी का एक बूंद भी नसीब नहीं ह...