चक्रधरपुर, मई 23 -- बंदगांव।बंदगांव प्रखंड के कराईकेला पंचायत भवन में शुक्रवार को झामुमो की एक बैठक केन्द्रीय सदस्य सह विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 27 मई को केन्द्रीय कमेटी और जिला कमेटी द्वारा सरना धर्म कोड की मांग को लेकर पुराना उपयुक्त कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। जिसमें बंदगांव प्रखंड से अधिक से अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने का निर्णय लिया गया और बैठक में कार्यकत्र्ताओं के चाईबासा जाने पर रणनीति बनाई गई। बैठक में प्रखंड उपाध्यक्ष शिव शंकर महतो, अरुप चटर्जी, मनोज डांगिल, बाबूराम बानरा, आशुतोष सेन, विष्णु केराई, साधुचरण बोदरा, राजेश नायक, सुदर्शन गागराई, विनोद तांती, सानिल लुगुन, लक्ष्मी गागराई सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...