रांची, मई 26 -- तोरपा, प्रतिनिधि। सरना धर्म कोड की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा मंगलवार को खूंटी जिला मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि सरना धर्म कोड की मांग आदिवासियों के अस्तित्व बचाने के लिए की जा रही है। जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी मुलवासियों के हक-अधिकार की रक्षा करना झामुमो का संकल्प है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस प्रदर्शन कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड व पंचायत के लोग हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर सोमवार को तोरपा में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में झामुमो तोरपा प्रखंड अध्यक्ष जुबैर अह...