गुमला, अगस्त 19 -- गुमला। सरना और पड़हा समुदाय के प्रतिनिधियों की बैठक 31 अगस्त को उरांव सरना क्लब गुमला में आयोजित होगी। यह बैठक पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी। समाजसेवी हंदू भगत ने बताया कि बैठक में जिले के आदिवासी सरना और पड़हा समुदाय की समस्याओं पर चर्चा होगी। इसके अलावेबैठक में चैनपुर प्रखंड के टीनटांगर पतराटोली सरना स्थल में बने चर्च को हटाने,झारखंड के सभी सरना स्थलों की घेराबंदी, सिरा सीता धाम के विकास के लिए 25 एकड़ भूमि की मांग,पेशा अधिनियम के लागू करने सहित अन्य सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...