गुमला, नवम्बर 3 -- गुमला, प्रतिनिधि। गुमला जिला सरना समिति के तत्वावधान में सोमवार को अध्यक्ष हंदू भगत के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकाली गई। यह रैली टावर चौक से हड़ताली वृक्ष तक निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी वीर सपूतों के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इस दौरान बुंडू आक्रोश महारैली में सड़क हादसे में मृत आदिवासी युवकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बतौर मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि आज सरना आदिवासी समाज की परंपरा और संस्कृति पर चौतरफा हमला हो रहा है। एक ओर कुर्मी-कुडमी खुद को आदिवासी साबित करने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर धर्मांतरित लोग अनुसूचित जनजाति का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से धर्मांतरित लोगों को एसटी सूची से हटाने की मांग की।महिला अध्यक...