रांची, जुलाई 5 -- खलारी। सरना अकादमी कुसुम टोला में शनिवार को वन महोत्सव के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को वनों के महत्व और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर पेड़ लगाए। बच्चों को पेड़ों के महत्व और उनकी देखभाल के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति शपथ ली। स्कूल के निदेशक महेंद्र उरांव ,प्रधानाचार्य गोपाल सिंह और उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश गुप्ता का संयुक्त संदेश देते हुए कहा कि वन महोत्सव के अवसर पर हमारे स्कूल के बच्चों ने पेड़ लगाकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। हमें उम्मीद है कि यह पहल बच्चों में पर्यावरण संरक्षण के प्र...